पानी का
गोरखधंधा
कुछ वर्षों पहले शायद ही किसी ने सोचा हो की एक दिन पानी भी खरीदने और बेचने
की चीज़ हो जाएगी | आज यह हमारे लिए आम बात है | हम पानी खरीदने के आदी हो गए हैं |
यात्रा के दौरान तो हम खरीदकर पानी पीना ही उचित मानने लगे हैं | पानी खरीदकर पीना
हमारी मजबूरी भी है और स्टेटस सिम्बल भी बनता जा रहा है | अब तो लोग पानी की बोतल
से भी दूसरों के स्टेटस का अंदाजा लगाते हैं
| हमारी इसी आदत का फायदा उठाकर पानी का गोरख धंधा भी चलाया जा रहा है |
पहले लोग दूसरों को पानी पिलाना पुण्य का काम मानते थे | इंसान तो इंसान लोग
जानवरों और पक्षियों के भी पीने के पानी का इंतजाम किया करते थे लेकिन आज पानी के
नाम पर लोग दूसरों की जेब काटने पर उतारू हैं | पानी भी ऐसा होता है जो पीने योग्य
नहीं होता है | दिल्ली के पहाडगंज इलाके में नकली पानी की बोतलों के बड़े – बड़े
कारोबार चल रहे हैं | यात्रिओं के द्वारा इस्तेमाल की गयी पानी की बोतलों को
इकठ्ठा करके उनको रीफिल कर दिया जाता है और वही बोतल फिर से लोगों के बीच आ जाती
है | यह धंधा सौ प्रतिशत मुनाफे का है
क्योंकि बोतल में भरा गया पानी भी ऐसा होता है जो पीने योग्य बिलकुल नहीं होता है
| रेल के सफ़र में लोग पानी ज्यादा खरीदते हैं | सरकार की तरफ से उचित प्रबंध न
होने के कारण लोगों को मजबूरी में ऐसे पानी का सहारा लेना पड़ता है | कई बार तो
प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेन की धुलाई वाली पाइपलाइन से ही बोतलों में पानी भर के बेच दिया जाता है | आप खुद ही समझ सकते हैं की
ऐसा पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना बुरा होगा | जगह-जगह पर हमें प्लास्टिक के
पाउच में भी पानी मिल जाता है | गर्मी और प्यास से परेशान लोग इस पानी का भी
प्रयोग करते हैं | यह पानी अपेक्षाकृत सस्ता भी होता है | लेकिन इसकी गुणवत्ता तो
और भी खराब होती है | पानी के रूप में लोगों को ज़हर पिला दिया जाता है | ‘ मैं
खुदा का नाम लेकर पी रहा हूँ दोस्तों ,ज़हर भी होगा अगर तो दवा हो जाएगा ‘ शायद
इन्ही पंक्तियों को याद करके लोग ऐसा पानी पी जाते हैं |’ हमारी भी ज़िम्मेदारी
बनती है कि ऐसा पानी न पिए और दूसरों को भी जागरूक बनाएं |
कुछ कदम उठाकर हम इस गोरखधंधे को रोकने में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं |
रेलवे स्टेशन या बस स्टॉप पर प्रमाणीकृत पानी का ही प्रयोग करें | बोतल से पानी
पीने के बाद बोतल को डिस्पोज अवश्य कर दें | कोशिश करनी चाहिए कि पीने का पानी अपने
साथ घर से लेकर निकलें | अगर गंदा पानी बेचते हुए किसी को देखें तो प्रशासन से
इसकी शिकायत अवश्य करें | हम अपनी जिम्मेदारियों को निभाकर पानी के गोरखधंधे पर
लगाम लगा सकते हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें